chitrakoot-consumers-will-soon-get-relief-from-server-down-problem-pgm-maniram
chitrakoot-consumers-will-soon-get-relief-from-server-down-problem-pgm-maniram 
उत्तर-प्रदेश

सर्वर डाउन की समस्या से चित्रकूट के उपभोक्ताओं को जल्द मिलेगी निजात : पीजीएम मनीराम

Raftaar Desk - P2

चित्रकूट, 05 जून (हि.स.)। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण जनपद है। इसके बावजूद भारत संचार निगम लिमिटेड की बदहाल सेवाओं के चलते उपभोक्ताओं को प्रतिदिन सर्वर डाउन की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वही उपभोक्ताओं से लगातार मिल रही शिकायतों को पीजीएम मनीराम ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने शनिवार को अधीनस्थ अधिकारियों को सर्वर की समस्या का जल्द से जल्द स्थायी समाधान कराने के निर्देश दिए है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की साढ़े 11 वर्षों तक तपोभूमि रही धर्म नगरी चित्रकूट में कोरोना काल से पहले प्रतिवर्ष दो करोड़ से अधिक पर्यटकों का आवागमन होता रहा है। तपोभूमि चित्रकूट में पर्यटन आधारित रोजगार की अपार संभावनाएं है। इधर, काफी दिनों से चित्रकूट के उपभोक्ता सर्वर डाउन की समस्या से जूझ रहे है। वहीं उपभोक्ताओं द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार की जा रही की शिकायतों को बीएसएनएल के पीजीएम मनीराम ने गंभीरता से लिया है। एक्शन मोड में नजर आ रहे पीजीएम मनीराम तत्काल प्रभाव से चित्रकूट की सेवाएं बहाल कराने में जुटे हुए है। इसके अलावा प्रयागराज और बांदा के बीच आ रही नेट की समस्याओं की बारीकी से जानकारी ली जा रही है और उपभोक्ता को जल्द से जल्द सुधार का भरोसा दिया जा रहा है। पीजीएम मनीराम का कहना है कि विगत कुछ ही दिनों में जितने भी उपभोक्ताओं की समस्याएं हैं, इन सारी समस्याओं से निजात पूर्ण रूप से कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल की तीन यूनिट तत्काल प्रभाव से रवाना की गई है। इसके अलावा जगह-जगह कटी सारे रूटों पर काम शुरू करवा दिया गया है। इसके अलावा सीजेएम और टीडीएम को उपभोक्ताओं की शिकायतो को गंभीरता से सुनने कर उसका निस्तारण करने के निर्देश दिया है। उन्होंने चित्रकूट को वरीयता देते हुए कहा कि धर्म नगरी चित्रकूट नेटवर्क की समस्या का दंश अब नहीं झेलेगा। वही हमीरपुर टीडीएम याई के सिंह से चित्रकूट के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगातार प्रयास कर कनेक्टिविटी को सुधार कराने की पहल की जा रही है। इसके अलावा उपभोक्ता हरी प्रकाश, राजनारायण और अशोक द्विवेदी द्वारा टीडीएम की कार्यप्रणाली की तारीफ की गई। हिन्दुस्थान समाचार/रतन