child-volunteers-dedicate-their-pocket-money-to-the-temple-fund
child-volunteers-dedicate-their-pocket-money-to-the-temple-fund 
उत्तर-प्रदेश

बाल स्वयंसेवकों ने अपने जेब खर्च को मंदिर निधि में किया समर्पित

Raftaar Desk - P2

अयोध्या, 22 फरवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में संघ कार्यालय साकेत निलयम में 200 से अधिक बाल स्वयंसेवकों ने सोमवार को अपने जेब खर्च की राशि गुल्लक में रख कर समर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के सह प्रान्त प्रचारक मनोज रहे। उन्होंने कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर हम सभी के सामने बनने जा रहा है। जिसमें हम सब का यह योगदान उसकी दिव्यता और भव्यता को दुगुना कर देगा। राष्ट्र का यह मन्दिर सम्पूर्ण विश्व के लिए प्रतिमान बनेगा। उन्होंने कहा की जिस प्रकार हनुमान जी राम काज अविलंब करते थे तभी विश्राम करते थे उसी तरह हम सब भी भगवान के इस काम मे बिना विश्राम किये लगे रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/दीपक