child-dedicated-steering-committee-constituted-opd-to-start-in-hospital-first-dr-ajay-shankar
child-dedicated-steering-committee-constituted-opd-to-start-in-hospital-first-dr-ajay-shankar 
उत्तर-प्रदेश

चाइल्ड डेडिकेटेट संचालन समिति गठित, सबसे पहले अस्पताल में शुरू होगी ओपीडी : डॉ.अजय शंकर

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 27 मई (हि.स.)। कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने एवं समय से उपचार करने के लिए जिला प्रशासन ने राम सरन गर्ग इण्डो-जर्मन अस्पताल को चाइल्ड डेडिकेटेट अस्पताल बनाने की अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पाण्डेय ने अस्पताल के संचालन के लिए गठित समिति (मेडिकल टीम) के साथ पहली बैठक ली। सबसे पहले अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में इंफास्ट्रक्चर उपलब्ध है लेकिन 60 बेड पर ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए कम से कम 20-25 सिलेंडर स्टाक में 24 घंटे उपलब्ध रहना आवश्यक है। इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अस्पताल में उपलब्ध बेड एवं आईसीयू वार्ड का आंकलन कर लिया जाए और आवश्यकतानुसार अस्पताल को ऑक्सीजन गैस की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाए। अस्पताल के मुख्य संरक्षक राकेश गर्ग ने बताया वह जल्द ही अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन लगवा दी जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कि वह अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए बाल रोग विशेषज्ञ, एनीस्थीसिया के डॉक्टर, प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ इत्यादि की तत्काल सची तैयार कराएं। मेडिकल एवं पैरामैडिकल स्टाफ की तैनाती एवं उनका प्रशिक्षण इत्यादि का आंकलन तीन दिन में करने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक