chief-minister-arogya-mela-2124-patients-received-medical-treatment
chief-minister-arogya-mela-2124-patients-received-medical-treatment 
उत्तर-प्रदेश

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला : 2124 मरीजों को मिली चिकित्सीय उपचार

Raftaar Desk - P2

- मेले में हेल्प डेस्क में 515 लोगों की हुी कोरोना जांच हमीरपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। जनपद में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 2124 मरीजों को मुफ्त इलाज कर दवायें दी गयी। मेले में कोविड हेल्प डेस्क में 515 मरीजों की एंटीजेन टेस्ट के जरिये कोरोना जांच की गयी। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले को लेकर सीएमओ और ए.सीएमओ समेत अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण कर जायजा लिया। सीएमओ डा.आरके सचान ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का दो शहरी व 33 ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजन कराया गया जिसमें 2124 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें 723 पुरुष व 1014 महिला व 387 बच्चों का उपचार कर सभी को दवायें दी गयी है। कोविड हेल्प डेस्क में 1968 मरीज आये जिनमें 515 लोगों की कोरोना की जांच की गयी है। सीएमओ ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 75 गोल्डन कार्ड बनाये गये है। मेले में आईसीडीएस विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से कुपोषित बच्चे चिहिन्त किये गये है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज