chaos-on-ravidas-jayanti-not-on-scheduled-routes-of-procession-adm-city
chaos-on-ravidas-jayanti-not-on-scheduled-routes-of-procession-adm-city 
उत्तर-प्रदेश

रविदास जयंती पर जुलूस के निर्धारित मार्गों पर न हो अव्यवस्था : एडीएम सिटी

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि रविदास जंयती पर निर्धारित मार्गो पर निकलने वाली जुलूस व झांकियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाये। परम्परागत रूप से निकालने वाले जुलूस ही निर्धारित मार्ग में निकाले जायेगें। अन्य कोई जुलूस व मार्ग का प्रयोग नहीं किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अपर नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में जुलूस एवं कार्यक्रम आयोजित होने के आवश्यक व्यवस्थाओं को कुशलता से आयोजित कराना सुनिश्चित करें। एडीएम सिटी अतुल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास का जन्मोत्सव पर्व 27 फरवरी (माघ पूर्णिमा) को सकुशल ढंग से मनाये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। इस मौके पर पदाधिकारियों ने अवगत कराया कि सतगुरु रविदास जुलूस कमेटी हरबंश मोहाल, कानपुर सेन्ट्रल के तत्वाधान में पूर्व वर्षो की भांति मनाया जायेगा। जिसमें विभिन्न मोहल्लों, बार्डो व देहात क्षेत्र से अपनी-अपनी सुन्दर सजी हुई झांकिया आकर सम्मिलित होगी और सभी शोभा यात्रायें जुलूस के रुप में हरबंश मोहाल में लगभग शाम 05 से 06 बजे आकर सेन्ट्रल के मुख्य सिंहासन के साथ आगे को प्रस्थान करेगी जो हूलागंज, नयागंज, जनरलगंज, बादशाहीनाका, हालसी रोड, मूलगंज चैराहा से लाटूश रोड (गुरुद्वारा) से आगे अनवरगंज, फूल वाली गली, भगत सिंह मार्केट से पुनः मूलगंज चैराहा से कानपुर कोतवाली, प्रयाग नारायन शिवाला, रामनारायन बाजार पटकापुर कुरसवाॅ, फूलबाग चैराहे से गणेश उद्यान फूलबाग मैदान के बगल में पहुंच कर प्रवचन सभा के रूप में परिवर्तित हो जायेगा। उन्होंने कहा कि संत रविदास जयंती के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस मार्ग की सड़क मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये। फीलखाना में सड़क अधिक खराब होने पर उसको मरम्मत व पैचवर्क कराकर ठीक कराये जाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सावधानी रखने के साथ ही गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जल निगम द्वारा सड़क की खुदाई में मिट्टी एकत्र को हटाये जाने तथा विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को जुलूस मार्ग के विद्युत के जर्जर व ढीले तारों को ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। इदगाह के पास एकत्र कूड़े को हटाकर साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश नगर निगम को दिये। जलकल द्वारा पानी के टैंकर की व्यवस्था कराये जाने के संबंध में भी निर्देशित किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक पूर्वी शिवा जी, अपर नगर आयुक्त भानु प्रताप सिंह, संबंधित अपर नगर मजिस्ट्रेट, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत एवं राम चन्द्र विकल, डा0 श्रीकृष्ण गौतम, सतीश गौतम, श्रीकृष्ण कुरील, संजय कुमार, हरिश्चन्द्र सहित सतगुरू रविदास जुलूस कमेटी के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित