chance-of-president-coming-to-mirzapur-on-14th-administration-alert
chance-of-president-coming-to-mirzapur-on-14th-administration-alert 
उत्तर-प्रदेश

राष्ट्रपति के 14 को मीरजापुर आने की सम्भावना, प्रशासन अलर्ट

Raftaar Desk - P2

-मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन और हंस बाबा आश्रम जाने की चर्चा -कमिश्नर ने बैठक कर तैयारी के दिए निर्देश मीरजापुर, 05 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 मार्च को मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के लिए जिले में आ सकते हैं। उनके सम्भावित कार्यक्रम में मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद अष्टभुजा और कालीखोह मंदिरों में दर्शन कर महुआरी स्थित हंस बाबा आश्रम जाने की बात कही जा रही है। इसके मद्देनजर विंध्याचल मण्डल के आयुक्त योगेश्वरराम मिश्र ने आयुक्त सभागार में जिले के अफसरों की बैठक कर तैयारियां करने का निर्देश दिए। आयुक्त ने बैठक में मौजूद अफसरों को राष्ट्रपति के सम्भावित आगमन के मद्देनजर अष्टभुजा, कालीखोह मंदिरों की सड़कों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा विंध्याचल के अमरावती चौराहे से महुआरी हंस बाबा आश्रम तक और अष्टभुजा डाक बंगले के हेलीपैड से मां विंध्यवासिनी मंदिर तक सड़क की मरम्मत करा ली जाए। बिजली विभाग के इंजीनियरों को निर्देश दिए कि सड़क के करीब स्थित बिजली के खंभे को दूर करने के साथ ही ढीले तारों को कस दिया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रपति के लिए चिकित्सा व्यवस्था कर ले। साथ ही विंध्याचल सीएचसी को आपात अस्पताल के तौर पर तैयार कर लिया जाए। इसके अलावा लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस व राष्ट्रपति के ब्लडग्रुप के ब्लड की व्यवस्था कर ली जाए। आरटीओ और एआरएम रोडवेज को जरूरत के मुताबित वीआईपी वाहनों की व्यवस्था करने की हिदायत दी। नगर मजिस्ट्रेट को मंदिर पर दर्शन पूजन की व्यवस्था व ईओ और डीपीआरओ को साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक को विभिन्न मार्गों पर यातायात व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया। कमिश्नर ने क्रू मेम्बर और आने वाले लोगों के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को दिया। बैठक में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चंद्र, एडीएम यूपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर