challans-for-vehicles-coming-from-opposite-direction---basant-lal
challans-for-vehicles-coming-from-opposite-direction---basant-lal 
उत्तर-प्रदेश

विपरित दिशा से आने वाले वाहनों का काटे चालान - बसंत लाल

Raftaar Desk - P2

- यातायात पुलिस अधीक्षक ने प्रमुख चौराहों का निरीक्षण कर दिए निर्देश कानपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। शहर में बढ़ती जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर यातायात पुलिस लगातार अपनी कमर कसे हुए है। इन्हीं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को यातायात पुलिस अधीक्षक बसंत लाल यादव ने शहर के व्यस्तम चौराहों का निरीक्षण किया। यातायात पुलिस अधीक्षक ने रामादेवी, नौबस्ता, यशोदा नगर, विजयनगर, जरीब चौकी, अफीम कोठी व दादानगर चौराहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चौराहों पर ड्यूटी करने वाले टीआई को निर्देश दिए है कि एकल मार्ग व विपरित दिशा में आ रहे वाहनों का चालान काटा जाये। उनसे जुर्माना भी वसूला जाये। वहींं, चौराहों पर लगने वाले जाम की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए यहां पर तैनात यातायात सेक्टर प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/दीपक