careful-corona-can-be-beaten-carefully
careful-corona-can-be-beaten-carefully 
उत्तर-प्रदेश

सावधानी से दी जा सकती है जानलेवा कोरोना को मात

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 15 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना का बढ़ता संक्रमण लोगों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है। इस कारण कोरोना संक्रमित मृतकों के शवों के अंतिम संस्कार में भी परेशानी आ रही है। विशेषज्ञों और समाज के जिम्मेदार लोगों का कहना है कि सावधानी व सतर्कता से ही कोरोना को मात दी जा सकती है। पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में गाजियाबाद में भी कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। आलम यह है कि अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार करने में भी लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। गाजियाबाद में हिंडन नदी किनारे स्थित हिंडन मोक्ष स्थली श्मशान घाट में गुरुवार को भी लगीाग 11 कोरोना संक्रमितों के शव पहुंचे। उनका अंतिम संस्कार करने के लिए प्रबंधन को टोकन व्यवस्था लागू करनी पड़ी। सावधानी व सतर्कता से हारेगी जानलेवा बीमारी हिंडन मोक्र्ष स्थली के प्रबंधक आचार्य मनीष का कहना है कि कोरोना से हो रही मौत दुखदायी है, लेकिन ऐसे संकट की घड़ी को सावधानी और सतर्कता से टाला जा सकता है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करके ही जानलेवा कोरोना हराया जा सकता है। वैक्सीन लगवाने आगे आएं लोग सामाजिक संस्था रसम परिवार के राष्ट्रीय संयोजक संदीप त्यागी का कहना है कि कोरोना को आपसी समन्वय बनाकर हराया जा सकता है। इसके लिए कोरोना गाइडलाइन का पूरे समर्पण से पालन करना होगा। लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आना होगा। इससे कोरोना वायरस कमजोर पड़ जाएगा। बिना वजह बाहर निकलने से बचें वरिष्ठ अधिवक्ता बिट्टू प्रकाश का कहना है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा तय नियमों का पालन करना चाहिए। लोगों को बिना वजह घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। बहुत जरूरी होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकलें। इससे वायरस का संक्रमण नहीं होगा। घरों में रहें बुजुर्ग और बच्चे वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. अनिल तोमर का कहना है कि कोरोना का संक्रमण भयावह हो रहा है। ऐसे कठिन समय में बुजुर्ग और बच्चों को घरों के अंदर रखना चाहिए। उनमें संक्रमण रोककर एक बड़ी जंग जीती जा सकती है। गंभीर बीमारी वाले लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान