cancellation-and-change-of-trains-with-interlocking
cancellation-and-change-of-trains-with-interlocking 
उत्तर-प्रदेश

इंटरलॉकिंग कार्य से गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 17 फरवरी (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा सोनपुर मंडल के बछवारा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन तथा आंशिक निरस्तीकरण-ओरिजिनेशन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निरस्तीकरण में गाड़ी 02564 नई दिल्ली-सहरसा 24 फरवरी से 03 मार्च तक, 02563 सहरसा-नई दिल्ली 23 फरवरी से 02 मार्च तक, 01665 हबीबगंज-अगरतला 24 फरवरी, 01666 अगरतला-हबीबगंज 27 फरवरी, 02553 सहरसा-नई दिल्ली 26 फरवरी से 28 फरवरी, 02554 नई दिल्ली-सहरसा 27 फरवरी से एक मार्च, 09451 गांधीधाम-भागलपुर 26 फरवरी, 09452 भागलपुर- गांधीधाम एक मार्च, 09306 कामाख्या-डॉ अम्बेडकर नगर 28 फरवरी एवं 09305 डॉ अम्बेडकर नगर-कामाख्या 25 फरवरी को निरस्त रहेगी। मार्ग परिवर्तन में गाड़ी 02520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक 25 फरवरी को न्यू बरौनी-मोकामा-पटना होकर जायेगी। गाड़ी 02519 लोकमान्य तिलक-कामाख्या 28 फरवरी को पटना-मोकामा-न्यू बरौनी होकर, गाड़ी 02578 मैसूर-दरभंगा 26 फरवरी को पाटलीपुत्र-हाजीपुर-समस्तीपुर होकर, गाड़ी 02550 आनंद विहार- कामाख्या 27 फरवरी व एक मार्च को पटना-मोकामा-न्यू बरौनी होकर, गाड़ी 02423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली 27 फरवरी से एक मार्च तक न्यू बरौनी-मोकामा- पटना होकर तथा गाड़ी 02424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ 27 फरवरी से एक मार्च तक पटना-मोकामा-न्यू बरौनी होकर जायेगी। इसी प्रकार आंशिक निरस्तीकरण-ओरिजनेशन में गाड़ी 04185 ग्वालियर-बरौनी 24 फरवरी से एक मार्च तक तथा गाड़ी 04186 बरौनी-ग्वालियर 25 फरवरी से दो मार्च तक समस्तीपुर स्टेशन तक ही जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in