business-leaders-submitted-memorandum-to-dm-in-gst-case
business-leaders-submitted-memorandum-to-dm-in-gst-case 
उत्तर-प्रदेश

व्यापारी नेताओं ने जीएसटी मामले में डीएम को सौंपा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

जौनपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल की तरफ से जीएसटी को लेकर सोमवार को व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के नेतृत्व में डीएम से मिलकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित आग्रह पत्र सौंप कर जीएसटी को सरलीकरण करने व व्यापार हित में परिवर्तन करने की मांग किया है। मांग पत्र में कहा गया है कि जीएसटी लागू हुए करीब चार वर्ष हो चुके हैं। इसमें एक हजार से ज्यादा बार परिवर्तन भी किया जा चुका है। इसमें अस्थिरता के चलते व्यापारियों को परेशानियों के साथ-साथ व्यापार, उद्योग व निवेश तीनो के लिए जोखिम उठाने की नौबत का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा नब्बे प्रतिशत खुदरा व्यापारी है। उन्हें इसके चलते बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। जीएसटी को सरल, स्थिर व छोटे व्यापारियों को छूट का प्राविधान बनना ही व्यापार हित में श्रेयस्कर कदम होगा। तो वहीं आत्मनिर्भर भारत के लिए जीएसटी में संरचनात्मक परिवर्तन ही सरकार की सराहनीय सोच व मंशा के अनरूप सार्थक प्रयास साबित होगा। इस दौरान मुख्य रूप से उपाध्यक्ष प्रभाकर मौर्या, मनोज कुमार महामंत्री आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त