bully-and-two-soldiers-injured-in-gunfire
bully-and-two-soldiers-injured-in-gunfire 
उत्तर-प्रदेश

मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश और दो सिपाही घायल

Raftaar Desk - P2

ललितपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। ललितपुर के राजघाट क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों की बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसके दो साथी भाग निकले। मुठभेड़ में एसओजी टीम के दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गुरुवार रात राजघाट पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। एसओजी टीम, थाना जाखलौन, चौकी राजघाट सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन बदमाश बाइक से आते दिखाई दिए। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे। इसी दौरान बदमाश की बाइक अनियन्त्रित होकर खाई में गिर गई और बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जिससे एसओजी सिपाही देवेंद्र यादव व अमित पाठक घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की। बदमाश बृजेन्द्र यादव को पैर में गोली लगी। घायल दोनों सिपाइयों सहित घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पकड़ा गया बदमाश कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जुगपुरा निवासी बृजेन्द्र यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीन दिनों पूर्व कस्बा जाखलौन में सेल्समैनों से मारपीट कर लूट की घटना में बदमाश शामिल था। हिन्दुस्थान समाचार/कुंदन