budget-is-public-welfare-development-oriented-and-employable---ravi-kishan
budget-is-public-welfare-development-oriented-and-employable---ravi-kishan 
उत्तर-प्रदेश

लोककल्याणकारी ,विकासोन्मुख और रोजगारपरक है बजट - रवि किशन

Raftaar Desk - P2

गोरखपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा में योगी सरकार ने इस कार्यकाल का अंतिम बजट सोमवार को पेश किया। बजट को सांसद रवि किशन ने लोककल्याणकारी, विकासोन्मुख और रोजगारपरक बजट का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसान, मध्यम वर्ग, निम्न वर्ग सभी का ध्यान रखा गया है। प्रदेश में जहां विकास की गति और तीव्र होगी, वहीं कृषि, उद्योग, बिजली, सड़क, शिक्षा हर क्षेत्र में नई क्रांति देखने को मिलेगी। रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की ओर निरंतर अग्रसर है। उल्लेखनीय है कि बजट में गोरखपुर में सैनिक स्कूल, आडिटोरियम हाल, सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में अवस्थापना हेतु सुविधाएं, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, मेट्रो रेल के लिए बजट का प्रावधान है। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत