budget-is-dedicated-to-farmers-and-youth---harish-dwivedi
budget-is-dedicated-to-farmers-and-youth---harish-dwivedi 
उत्तर-प्रदेश

किसानों और युवाओं को समर्पित है बजट-हरीश द्विवेदी

Raftaar Desk - P2

बस्ती, 22 फरवरी (हिस.)। योगी सरकार ने अपना आखिरी बजट उत्तर प्रदेश को विकास की ओर बढ़ाने के लिए पेश किया है। पिछली बजट के अनुसार इस बार 11.98 फीसदी बजट का दायरा बढ़ाया गया है। ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से बातचीत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने कहा है कि नये उत्तर प्रदेश के निर्माण में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। इस बजट से सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार किसानों, नौजवानों के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। पिछली सरकारों द्वारा पेश किये गये बजट से प्रदेश का यह सबसे बड़ा बजट है। किसानों, गरीबों, नौजवानों के लिए विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण एवं व्यवहारिक बजट है। यह बजट उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पहला बजट है। केन्द्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार जनहित कार्य के लिए बेहद संवेदनशील है। हर तरह सबके हित को देखते हुए विकास कार्य कराये जा रहे हैं। चिकित्सा सुविधा से लेकर शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया गया है। आज प्रदेश वासियों के लिए खुशी का दिन है। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र/दीपक