bring-progress-according-to-the-target-allocated-in-loan-schemes-district-magistrate
bring-progress-according-to-the-target-allocated-in-loan-schemes-district-magistrate 
उत्तर-प्रदेश

ऋणपरक योजनाओं में आवंटित लक्ष्य के अनुरूप लायें प्रगति : जिलाधिकारी

Raftaar Desk - P2

प्रतापगढ़, 28 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने सोमवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में ऋणपरक योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना में जनपद को आवंटित लक्ष्य हासिल किए जाने का निर्देश जिला बैंक समन्वयकों को दिया। उद्योग बंधुओं और अधिकारियों की संयुक्त बैठक में उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में योजनाओं में जनपद ने लक्ष्य के अनुरूप प्रगति की थी। इस वर्ष भी लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने का निर्देश दिया। सिंगल विण्डो पोर्टल निवेश में समस्त विभागों को स्वीकृति, अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं अनुमोदन निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से ही निर्गत करने का निर्देश दिया। बैठक में उद्यमी अनुराग खण्डेलवाल द्वारा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एनओसी निर्गत करने में विलम्ब करने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जीजीआईसी एवं पंजाबी मार्केट में दुकानों के ऊपर 11 हजार केवी विद्युत लाइन हटाने की उद्यमियों की मांग पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत को अतिशीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/विद्या कान्त