blackmailer-caught-in-cyber-cell-personal-objectionable-photo-of-400-girls-recovered
blackmailer-caught-in-cyber-cell-personal-objectionable-photo-of-400-girls-recovered 
उत्तर-प्रदेश

साइबर सेल के हत्थे चढ़ा ब्लैकमेलर, 400 लड़कियों के व्यक्तिगत आपत्तिजनक फोटो बरामद

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 27 जनवरी (हि.स.)। साइबर क्राइम सेल ने बुधवार को एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त लड़कियों की आपत्तिजनक फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करता था। अभियुक्त के पास से 400 लड़कियों के व्यक्तिगत आपत्तिजनक वीडियो, फोटो और चैट मिले हैं। पुलिस उपायुक्त (अपराध) ने बताया कि पीजीआई थाना प्रभारी रमेश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में साइबर सेल ने शाहजहापुर जनपद के मस्जिदगंज चौक निवासी विनीत मिश्रा को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने पूछताछ पर यह स्वीकारा कि उसने यूट्यूब पर देखकर दूसरों की सोशल मीडिया व गैलरी का एक्सेस प्राप्त करना सीखा था। जब उसने यह सीख लिया तो वह इंटरनेट पर लिंक जनरेट करके जनरेट लिंक को व्हाटसअप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भेजकर लड़कियों को उस लिंक पर क्लिक करने के लिए यह बताकर प्रेरित करता था कि उस लिंक पर उनकी आपत्तिजनकर फोटो मौजूद है। लड़कियां जैसे ही इस लिंक को खोलती थी तो वह उनका मीडिया गैलरी का एक्सेस प्राप्त कर लेता था। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपित को जेल भेज दिया है। क्वीक अलर्ट जारी किया गया अपराध के संबंध में साइबर क्राइम सेल ने क्वीक अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा कि किसी सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे मैसेंजर, व्हाटसअप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर यदि आपको कोई भी अनजान लिंक प्राप्त होता हैं तो उस पर क्लीक न करें और न ही उस पर लिंक पर अपनी मेल आईडी, सोशल मीडिया आईडी व पासवर्ड व अन्य कोई निजी जानकारी न डाले। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in