BJP will take up panchayat elections as a challenge: Manvendra Singh
BJP will take up panchayat elections as a challenge: Manvendra Singh 
उत्तर-प्रदेश

भाजपा पंचायत चुनाव को लेगी चुनौती के रूप में : मानवेन्द्र सिंह

Raftaar Desk - P2

- कानपुर-बुन्देलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटने का किया आवाहन हमीरपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। बिंवार क्षेत्र के लोदीपुर निवादा स्थित अभिनव बुन्देलखंड महाविद्यालय में शनिवार को पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में भाजपा के कानपुर-बुन्देलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय होकर पंचायत चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाये। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को पार्टी ने चुनौती के रूप में लिया है और हर हाल में चुनाव जीतने के प्रयास किये जायेंगे। भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने पंडित दीनदयाल, श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव की तैयारियां करने के टिप्स दिये। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य जनपद में आने का यहीं है कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ता सक्रिय होकर काम करे। क्योंकि संगठन पंचायत चुनाव को भी चुनौती के रूप में लेने जा रहा है। कानपुर-बुन्देलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू ने कहा कि कार्यकर्ता केन्द्र और राज्य सरकार की जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाये। तभी हमारे प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी। क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे ने कहा कि आप विश्वास रखें कि हमारी जनहित कारी योजनाओं से ही हमें सुनिश्चित विजयश्री प्राप्त होगी। जिला अध्यक्ष ब्रज किशोर गुप्ता सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पंचायत प्रभारियों से अनुरोध किया कि अपने अपने पंचायत पर प्रवास कर कार्यकर्ताओं सक्रिय करे। जिला भी सदैव उनके स्वागतों को उत्सुक रहेगा। संचालन जिला महामंत्री नरवेंद्र सिंह ने किया। इससे पहले जनपद आगमन पर क्षेत्रीय अध्यक्ष और महामंत्री का यहां हमीरपुर में यमुना पुल से लेकर पौथिया व स्वासा व छानी कस्बे के साथ साथ लोदीपुर निवादा में भाजपा जिला मंत्री किशन व्यास, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रविराज बुंदेला, हिमांशु पाठक, शक्ति चौरसिया, चक्रवर्ती शुक्ला, बीरू शिवहरे, विजय राजपूत, लाला पंडित के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं और पूष्प बर्षा कर उनका स्वागत किया। साथ साथ कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे भी लगाये गए। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in