bjp-will-hoist-the-flag-on-the-post-of-district-panchayat-president-and-all-block-chief---naresh-agarwal
bjp-will-hoist-the-flag-on-the-post-of-district-panchayat-president-and-all-block-chief---naresh-agarwal 
उत्तर-प्रदेश

जिला पंचायत अध्यक्ष व सभी ब्लॉक प्रमुख के पद पर लहराएगा भाजपाई परचम - नरेश अग्रवाल

Raftaar Desk - P2

हरदोई, 21 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व मंत्री एवं सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन से निष्पक्ष चुनाव कराने, अपराधी तत्वों को चुनाव प्रक्रिया से दूर रखने और वोटों की खरीद-फरोख्त ना होने देने एवं कड़ी निगरानी रखने की मांग भाजपा करेगी। उन्होंने कहा कि हरदोई जिला पंचायत अध्यक्ष पद समेत जनपद के सभी 19 ब्लॉक प्रमुखों पर भाजपा का परचम निश्चित रूप से लहराएगा। उक्त पदों पर जीत का अंतर अन्य जनपदों की अपेक्षाकृत अधिक बड़ा होगा। हरदोई स्थित अपने पैतृक आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि जनपद के सभी सांसदों, विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों से आपसी विचार विमर्श के उपरांत ही प्रत्याशियों का चयन करा कर उन्हें निर्वाचित कराने की जिम्मेदारी आपस में बांटी जाएगी। श्री अग्रवाल ने उक्त पदों पर निर्विरोध चुनाव की प्राथमिकता पर विशेष बल देते हुए कहा कि तमाम दावेदारों को आपस में समझा-बुझाकर भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी के पक्ष में उन्हें चुनाव लड़ाने के लिए राजी कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ब्लाक प्रमुख चयन में किसी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं किया जाएगा। कहा कि अध्यक्ष जिला पंचायत के पद प्रत्याशी के चुनाव में की गई मेहनत और सहयोग का मूल्यांकन करने के पश्चात ही ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी को चयन में महत्व दिया जाएगा। पूर्व सांसद ने बिना किसी का नाम लिए हुए यह भी कहा कि भाजपा के कुछ लोग विपक्ष से ना लड़कर मुझसे ही लड़ रहे हैं। श्री अग्रवाल ने उनका आवाहन किया कि सभी लोग एकजुट होकर विपक्षी दलों की कोशिशों को परास्त कर भाजपा का विजय परचम लहराने में सहयोग करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पंचायत चुनाव में पूर्ण वर्चस्व कायम करने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में हरदोई जिले की सभी आठों सीटों पर भाजपा अपनी विजय पताका फहरायेगी। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला एडवोकेट मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीष/विद्या कान्त