BJP MP inaugurates 108-bed Multi Super Specialty Rajawat Hospital
BJP MP inaugurates 108-bed Multi Super Specialty Rajawat Hospital 
उत्तर-प्रदेश

भाजपा सांसद ने किया 108 बेड के मल्टी सुपर स्पेशयिलटी राजावत हास्पिटल का शुभारंभ

Raftaar Desk - P2

कानपुर देहात, 14 जनवरी (हि.स.)। जनपद में पहले मल्टी सुपर स्पेशयिलटी हॉस्पिटल का शुभारंभ गुरुवार को अकबरपुर से भाजपा सांसद ने फीता काटकर किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आपरेशन थिएटर का और पुलिस अधीक्षक ने इंटेसिव केयर यूनिट का शुभारंभ किया। कानपुर देहात जनपद लगातार तररकी की ओर अग्रसर है। अन्य महानगरों की तरह यहां पर भी लोग अन्य जरूरी सुविधएं मुहैया कराने के लिए लगे हुए हैं। इसी के बीच जनपद में राजावत सुपर स्पेसलिस्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा राजावत हास्पिटल का ग्रुप का यह प्रयास सराहनीय है। इससे लोंगों को बीमारियों के समय इलाज के लिए दूर या अन्य किसी जनपद में नहीं जाना पड़ेगा। चूंकि जिले में दोनों तरफ हाइवे हैं, इसलिए दुर्घटना आदि के समय लोगों को तुरंत इलाज की आवश्यकता रहती है। जो राजावत हास्पिटल मुहैया कराएगा। जिससे लोगों की जान बचाई जा सकेगी। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि किसी भी जिले के विकास में मेडिकल सुविधाओं का अहम योगदान होता है। जिसकी जरूरत को राजावत हास्पिटल ग्रुप ने पूरा किया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि समाज के विकास में निजी क्षेत्र की भागीदारी बहुत जरूरी है। राजावत हास्पिटल ग्रुप के चैयरमैन ठाकुर भानुप्रताप सिंह राजावत ने बताया कि हास्पिटल में 108 बेड की व्यवस्था है। सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। हमारेे ग्रुप की ओर से जिले में इलाज मुहैया कराने के लिए यह दूसरी यूनिट है। हम जिले में अच्छी और अत्याधुनिक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कहा कि हमारी एक यूनिट विसायकपुर रनियां में पहले संचालित है। डा. प्रशांत राजावत व प्रियंका राजावत ने कहा कि बीमारी के समय इलाज पहली जरूरत है और यही हमारी पहली प्राथिमकता। हमारे यहां एडवांस्ड मेटरिनटी वार्ड, हड्डी रोग, पैथोलाजी, एक्सरे, यूएसजी, डायलिसस तक की सुविधाएं और वरिष्ठ डाक्टरों की देखरेख में इलाज की सुविधाएं दी जाएगी। उन्होंने कहा हमारा हास्पिटल आय़ुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध है। जिसके तहत गरीब व्यक्तियों को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। डा. प्रियंका राजावत ने कहा प्रत्येक वर्ष स्थापना के मौके पर हम लोगों को सुलभ ओपीडी व जांच की सुविधा मुहैया कराएंगे। हास्पिटल की शुभारंभ के मौके पर राजावत परिवार के बीना सिंह राजावत, विक्रांत राजावत, वंदना सिंह राजावत, जनरल मैनेजर संदीप सिंह व समस्त स्टाफ ने आए सभी लोगों को मकर संक्राति पर्व की शुभकामनाएं दी और खिचड़ी प्रसाद भी खिलाया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन समेत जिले के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश-hindusthansamachar.in