bilhaur-chc-ready-for-covid-treatment-with-the-start-of-quotoxygen-bankquot
bilhaur-chc-ready-for-covid-treatment-with-the-start-of-quotoxygen-bankquot 
उत्तर-प्रदेश

“ऑक्सीजन बैंक” की शुरुआत के साथ कोविड इलाज के लिए बिल्हौर सीएचसी तैयार

Raftaar Desk - P2

— भाजपा विधायक व मंडलायुक्त ने 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ “ऑक्सीजन बैंक” का किया उद्घाटन कानपुर, 02 जून (हि.स.)। प्रदेश की योगी सरकार और कानपुर का स्थानीय प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए तेजी से काम कर रहा है। ग्रामीण सीएचसी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और नए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों से लैस किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को बिल्हौर में भाजपा विधायक भगवती प्रसाद सागर व मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं सिलिंडरों से युक्त “ऑक्सीजन बैंक” का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भाजपा विधायक ने बताया कि ग्रामीणों को बेहतर इलाज सीएचसी बिल्हौर में मिले इसके लिए योगी सरकार गंभीर है और तेजी से इसके लिए काम कर रही है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं सिलिंडरों से युक्त “ऑक्सीजन बैंक” की शुरुआत के बाद अब यह 50 ऑक्सीजन बेड वाले कोविड अस्पताल के रूप में काम करेगा। बताया कि यहां सीएचसी में 500 एलपीएम का एक नया ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत है जो अगले एक महीने में काम करना शुरू कर देगा। मंडलायुक्त डॉ राजशेखर इस अवसर पर बताया कि कानपुर मंडल में कुल 32 नए ऑक्सीजन संयंत्र पाइपलाइन में हैं और उनमें से 12 विभिन्न जिलों के सीएचसी में स्थापित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के सीएचसी और पीएचसी में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए विभिन्न स्वैच्छिक संगठन भी आगे आ रहे हैं और प्रशासन के साथ जनहित में काम कर रहे हैं। इसके अंतर्गत आज बिल्हौर सीएचसी में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं सिलिंडरों से युक्त “ऑक्सीजन बैंक” से लैस करते हुए शुभारंभ कर दिया गया है। बताया कि यह ऑक्सीजन बैंक परिवर्तन फोरम कानपुर संस्था के सहयोग से खोला गया है और इसका संचालन संस्था द्वारा किया जाएगा। मंडलायुक्त ने बताया कि परिवर्तन फोरम एक “जागरूकता वैन” भी चला रहा है। एक एलईडी और जागरूकता पोस्टर और एक सार्वजनिक ध्वनि प्रणाली से लैस है। यह वैन विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोविड सावधानियों और टीकाकरण के महत्व के बारे में शिक्षित कर रही है। इस अवसर पर अनिल गुप्ता के नेतृत्व में परिवर्तन फोरम कानपुर की टीम उपस्थित थी। एडी हेल्थ डॉ. जीके मिश्रा, अतिरिक्त सीएमओ, एमओआईसी बिल्हौर उपस्थित थे। विधायक ने की घोषणा, उपलब्ध कराएंगे एक्सरे मशीन ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अतिरिक्त “एक्सरे मशीनों” की आवश्यकता को देखते हुए बिल्हौर विधायक भगवती प्रसाद सागर ने घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह अपनी निधि से अगले दो महीनों में अपने निर्वाचन क्षेत्र में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में से प्रत्येक में एक “एक्सरे मशीन” उपलब्ध कराएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद