bhu-students-take-out-a-huge-tricolor-on-republic-day
bhu-students-take-out-a-huge-tricolor-on-republic-day 
उत्तर-प्रदेश

गणतंत्र दिवस पर बीएचयू के छात्रों ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 26 जनवरी (हि.स.)। 72वें गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की बीएचयू इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ आम छात्रों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर से लंका स्थित सिंहद्यार तक 300 मीटर लम्बा तिरंगा को लेकर राहगीरों में भी उत्साह दिखा। इस दौरान कार्यकर्ता पूरे राह वंदे मातरम, भारत माता की जय का उदघोष भी करते रहे। इसमें अधोक्षज पांडेय,सुवज्ञ राय,समीर सिंह, सुबोधकांत आदि शामिल रहे। छित्तूपुर सिगरा स्थित कुशवाहा भवन में बधिर सोसाइटी ने दिव्यांग बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाकर उनमें खुशियां बांटी। गणतंत्र दिवस पर ही पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने कोरोनॉ काल में अपना अमूल्य योगदान देने वाले 22 कर्मचारियों को सम्मानित किया। इन कर्मचारियों के कार्य को देखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में कोरोनॉ वरियर्स घोषित किया गया था। मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने इन 22 कोरोनॉ वारियर्स को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in