bhanu-bhaskar-appointed-adg-kanpur-transferred-seven-ips
bhanu-bhaskar-appointed-adg-kanpur-transferred-seven-ips 
उत्तर-प्रदेश

भानू भास्कर बनाये गए एडीजी कानपुर, सात आईपीएस का तबादला

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 12 फरवरी (हि. स.)। राज्य सरकार ने शुक्रवार को सात सीनियर आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इनमें दो अफसर केंद्रीय प्रतिनयुक्ति से वापस आये हैं। केंद्रीय प्रतिनयुक्ति पर वापस आये आईपीएस भानु भास्कर को कानपुर का तो अखिल कुमार को गोरखपुर का नया एडीजी बनाया गया है। इससे पहले गुरुवार की देर रात में सात जिलों के जिलाधिकारी समेत कई आईएएस अफसरों के तबादले हुए थे। सात एडीजी स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है, जिनमें राजीव कृष्ण को डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद से एडीजी आगरा बनाया गया है। जय नारायन सिंह को कानपुर से हटाते हुए उन्हें पीटीसी मुरादाबाद भेजा गया है। दावा शेरपा को गोरखपुर से सीबीसीआईडी लखनऊ, अजय आनंद को आगरा से पीएसी मुख्यालय लखनऊ, विनोद कुमार सिंह को पीएसी मुख्यालय से हटाते हुए सुरक्षा लखनऊ बनाया गया है। इनके अलावा केंद्रीय प्रतिनयुक्ति से वापस आये अखिल कुमार को गोरखपुर और भानु भास्कर को कानपुर का नया एडीजी बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in