Bhadohi: Business team arrested assistant archivist taking bribe of five thousand
Bhadohi: Business team arrested assistant archivist taking bribe of five thousand 
उत्तर-प्रदेश

भदोही : बिज़लेंस टीम ने पांच हजार का घूस लेते सहायक अभिलेखपाल को गिरफ्तार किया

Raftaar Desk - P2

ज़मीन का नक्शा बनाने के लिए आवेदक से मांग रहा था पांच हजार की घूस वाराणसी की भ्रष्टचार निवारण टीम ने पांच हजार की घूस लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार भदोही, 29 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के कलेक्ट्रेट में मंगलवार को पांच हजार रुपए घूस लेने के आरोपित सहायक अभिलेखपाल को अभिलेखागार से रंगेहाथों वाराणसी की बिज़लेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। भदोही जिले के ऊंज थाने के कुरमैचा गांव निवासी रवींद्र कुमार ने जिला मुख्यालय सरपतहां स्थित अभिलेखागार में तैनात सहायक अभिलेखपाल शाहिद अली से ज़मीन का नक्शा बनवाना चाहता था। इसके लिए उसने आवेदन किया था। लेकिन आरोपित अभिलेखपाल फरियादी से नक्शा बनाने के लिए पांच हजार रुपए की मांग कर रहा था। जबकि पीड़ित का दावा है कि घूस देने के लिए उसके पास इतने पैसे नहीं थे, जिसकी वजह अभिलेखपाल शाहिद अली उसका नक्शा नहीं बना रहा था। बाद में उसने इसकी लिखित शिकायत भ्रष्टाचार निवारण अभिसूचना इकाई वाराणसी से किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बिज़लेंस पुलिस ने एसआई अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दिया। बिज़लेंस टीम का नेतृत्व कर रहे अजय श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के अनुसार मंगलवार को जिला मुख्यालय सरपतहां स्थित अभिलेखागार में छापा मारा गया। टीम ने पीड़ित रवींद्र कुमार को केमिकलयुक्त पांच हजार रुपए दिए। आरोपित अभिलेखपाल शहीद खां के हाथ में पैसे आते ही बिज़लेंस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित सहायक अभिलेखपाल शाहिद अली औराई थाने के ख़मरिया का निवासी है। वह कलेक्ट्रेट में अभिलेखपाल पद पर तैनात है। पांच हजार का घूस लेते उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ ज्ञानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभुनाथ/राजेश-hindusthansamachar.in