bhadohi-12-year-old-who-sent-neighbors-to-jail-in-kidnapping-plot-returned-home
bhadohi-12-year-old-who-sent-neighbors-to-jail-in-kidnapping-plot-returned-home 
उत्तर-प्रदेश

भदोही: अपहरण की साजिश में पड़ोसियों को जेल भिजवाने वाला 12 साल बाद लौटा घर

Raftaar Desk - P2

भदोही, 03 मार्च (हि.स.)। जनपद में एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। करीब 12 साल पहले एक व्यक्ति का अपहरण होने की सूचना पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में चारों आरोपी करीब तीन साल तक की जेल की सजा काट चुके हैं और अभी जमानत पर हैं। 12 साल के बाद जिस व्यक्ति का अपहरण होना बताया जा रहा था, वह अपने घर से मिला है। जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के चकनिरंजन गांव के रहने वाले जोखन तिवारी का अपहरण करने का आरोप कुछ वर्ष पूर्व उनके परिजनों ने चार लोगों पर लगाया था। मामले में आईपीसी की धारा 364 जिसके मुताबिक हत्या की नीयत से अपहरण करने के साथ ही 504, 506 के तहत गोपीगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। इस प्रकरण में नामजद सभी चार आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद एक हफ्ते के अंदर गिरफ्तार कर लिए गए थे जिसके बाद दो अलग अलग बार 3 साल दो महीने तक सभी आरोपी जेल में बंद रहे। हाईकोर्ट से इस समय सभी जमानत पर हैं। जिस व्यक्ति की हत्या की नियत से अपहरण करना बताया जा रहा था वह व्यक्ति करीब 12 साल के बाद अपने घर में मिला है। जिन 4 आरोपियों ने इतने साल जेल की सजा काटी उनका कहना है कि वह निर्दोष है उनको साजिश के तहत फंसाया गया है। अपहरण की साजिश रचने वाला जोखन तिवारी बुधवार को अपने घर आया हुआ था। आरोपी के परिजनों ने उसको देख लिया और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस उसको गोपीगंज थाना लेकर आई है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जोखन तिवारी ने कहा कि जिन चार आरोपियों पर उनके परिजनों ने मुकदमा लिखाया था उन्हीं लोगों ने उसको मारपीट कर कहीं फेंक दिया था। इस पूरे मामले में जोखन तिवारी के गायब होने पर उसके भाई ने पडोसी दूधनाथ तिवारी, काशीनाथ तिवारी, वंशराज तिवारी के साथ रामअवतार तिवारी पर हत्या की नियत से अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस का कहना है कि उक्त मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसके बाद यह व्यक्ति मिला नहीं अब मिला है। मामले में उससे पूछताछ की जाएगी और मामला कोर्ट के समक्ष है उक्त व्यक्ति को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब अदालत पर निर्भर है वह क्या फैसला करती है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभुनाथ/दीपक