beneficiary-dialogue-a-plan-will-be-prepared-to-deal-with-the-drinking-water-crisis
beneficiary-dialogue-a-plan-will-be-prepared-to-deal-with-the-drinking-water-crisis 
उत्तर-प्रदेश

हितग्राही संवाद : पेयजल संकट से निपटने को तैयार की जाएगी योजना

Raftaar Desk - P2

- जल सहेलियों की भूमिका महत्वपूर्ण झांसी, 24 फरवरी (हि.स.)। इस वर्ष गर्मी के दिनों में गांव मेें पेयजल की समस्या नहीं आने दी जायेगी। ग्राम पंचायत से सम्बधित सचिवों को इस कार्य के लिए लगाया जायेगा यह उदबोधन बडागांव विकासखण्ड अधिकारी कविता सिंह चाहर ने परमार्थ संस्थान के द्वारा आयोजित हितग्राही संवाद कार्यक्रम में ब्लाॅक सभागार, बडागांव मेें प्रकट किये। उन्होंने कहा कि पेयजल से सम्बधित जो भी समस्याऐं मेरे संज्ञान मेें आयेंगी, उनके समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही कर पेयजल सुरक्षा को सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने गांव मेें पेयजल संकट की समस्या के निदान के लिए जल सहेलियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। बडागांव के सहायक विकास अधिकारी हरगोविन्द्र गुप्ता ने कहा कि बुन्देलखण्ड में दिन का एक चैथाई समय महिलाओं का पेयजल एकत्रित करने में जाता है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकार के द्वारा हर घर में नल से जल दिया जायेगा। गांव में आवास, शौचालय, पेंशन विहीन परिवारों की सूचना बनवाकर सत्यापन कराने का कार्य किया जायेगा। विधवा, विकलांग तथा वृद्धा पेंशन के लिए जन सूचना केन्द्र से फाॅर्म आॅनलाइन करवाकर रसीद ब्लाॅक में जमा कर दे जिससे लोगों की पेंशन दी जा सके। संस्थान के परियोजना प्रबन्धक सतीश चन्द्र ने कहा कि बुन्देलखण्ड में जल सहेलियों के उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य की प्रंशसा दूर-दूर तक हो रही है। जल सहेलियां पानी पंचायत के साथ मिलकर गांव को पानीदार बनाने के लिए प्रयासरत है। उनको प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता है। इस दौरान कोटि बेहटा गांव की गीता देवी ने पेयजल की समस्या उठाई, पहलगुवां गांव की गीता देवी पंचायत भवन के पास जल भराव की समस्या रखी। परसर गांव की ममता ने पेयजल समस्या रखी। मवईगिर्द की महिलाओं ने विधवा पेंशन की समस्या रखी। कार्यक्रम में आये सभी सहभागियों का आभार व्यक्त मनोज पाल के द्वारा किया गया। केशवपुर, कोटि बेहटा, परसर, पहलगुवां, बेहटा मवईगिर्द, बरगढ, सहित दर्जनभर गांव की 50 सहभागियों के द्वारा हितग्राही संवाद मेें सहभागिता की गई। हिन्दुस्थान समाचार/महेश