being-a-good-driver-will-reduce-accidents-sp-traffic
being-a-good-driver-will-reduce-accidents-sp-traffic 
उत्तर-प्रदेश

अच्छे ड्राइवर बनने से दुर्घटनाओं में आएगी कमी : एसपी ट्रैफिक

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 10 मार्च (हि. स.)। शहर में लगातार यातायात समस्याओं से निजात दिलाने व शहरवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में यातायात पुलिस विभाग लगातार प्रयास में जुटा हुआ। बुधवार को यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में यातायात प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उदघाटन यातायात पुलिस अधीक्षक बसंत लाल ने करते हुए कहा कि अच्छे ड्राइवर बनें दुर्घटनाएं अपने आप समाप्त हो जाएंगी। हमें आपका चालान करना अच्छा नहीं लगता है फिर भी हम आपका चालान इसलिए करते हैं कि दुबारा यातायात नियमों का उल्लंघन न करें, यातायात नियमों के साइन बोर्ड अवश्य पढ़ें उन पर लिखें निर्देशों का पालन कर एक सभ्य नागरिक बनें, 18 वर्ष की आयु से पूर्व अपने मातापिता से कोई भी वाहन चलाने की जिद्द न करें। साइकिल चलायें, यह स्वास्थ्यवर्धक है, ओवर स्पीड, ओवर लोड, रांग साइड की गलती कभी न करें, आप अपने मातापिता को जागरूक करें उन्हें हेलमेट और सीटबेल्ट के लाभ बताएं, सभी को सड़क पर तन और मन दोनों से ड्राइविंग करनी चाहिए, तनाव, नींद आने, अस्वस्थ होने पर कदापि ड्राइविंग न करें यह जानलेवा हो सकता है, जीवन में ग्रीन लाइट का बहुत महत्व है। इसके साथ यदि आप रेडलाइट का महत्व भी जान लें तो मार्ग दुर्घटना कभी नहीं होगी। मुख्य अतिथि का परिचय विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ ममता तिवारी ने कराया, प्रशिक्षण प्रभारी सुनील कुमार शुक्ला ने स्वागत किया। ईएसआई शिव सिंह छोकर ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया। मंजूबाला श्रीवास्तव के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया, संचालन शिप्रा द्विवेदी ने किया, इस अवसर पर बृजमोहन सिंह, दीपांशु पांडेय, अनिल कुमार यादव आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु