basant-panchami-celebrated-with-great-pomp-and-show
basant-panchami-celebrated-with-great-pomp-and-show 
उत्तर-प्रदेश

मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम से मनाई गयी बसंत पंचमी

Raftaar Desk - P2

-हवन पूजन के साथ यज्ञ में बच्चों ने भी डाली आहुतियां हमीरपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर मे मंगलवार को बसन्त पंचमी कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण हवन पूजन आदि के साथ हुई। यज्ञ मे यजमान के रुप मे अभिभावक राकेश कुमार गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी रश्मि गुप्ता रहे। पुरोहिती कर्म पं० सुरेशचन्द्र द्विवेदी ने कराया। प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र ने कहा कि पौराणिक कथाओ के अनुसार सृष्टि के रचनाकार भगवान ब्रहमा ने जब संसार को बनाया तो पेड़-पौधे और जीव जन्तु आदि सब कुछ दिख रहे थे। लेकिन उन्हे किसी चीज की कमी महसूस हो रही थी इस कमी को पूरा करने के लिए उन्होने अपने कमण्डल से जल निकाल कर छिड़का तो सुन्दर स्त्री के रुप मे एक देवी प्रकट हुई उनके एक हाथ मे वीणा और दूसरे हाथ मे पुस्तक थी, तीसरे मे माला और चौथा हाथ वर मुद्रा मे था। यह देवी थी मॉ सरस्वती। मॉ सरस्वती ने जब वीणा बजाया तो संसार की हर चीज मे स्वर आ गया। इसी से उनका नाम पड़ा देवी सरस्वती। यह दिन था बसन्त पंचमी का तब से देवलोक और मृत्युलोक मे मॉ सरस्वती की पूजा होने लगी। संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया ने मॉ सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन आचार्य बलराम सिंह ने किया। आभार ज्ञापन कार्यक्रम प्रमुख आचार्य बलवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्र छात्राओ ने यज्ञ मे आहूतियॉ डाली। गौर तलब है कि शासनादेशानुसार आज ही के दिन महाराजा सुहेलदेव की जयन्ती के अवसर पर विद्यालय मे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम व प्रतियोगिताये सम्पन्न करायी गयी। आस्था के साथ मनाई गई वसंत पंचमी, जगह जगह हुआ सरस्वती पूजन सुमेरपुर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बसंत पंचमी पर्व आस्था पूर्वक मनायी गयी, जगह जगह विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की गई, शिक्षण संस्थाओं में हवन पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए । कस्बे के मां गीता माहेश्वरी इंटर कालेज में वसंत पंचमी तथा नगर पंचायत अध्यक्ष आनंदी प्रसाद पालीवाल के जन्म दिवस अवसर पर हवन पूजन किया गया। ठडेश्वरी सरस्वती विद्या मंदिर में सरस्वती के चित्र पर पूजा अर्चना के साथ उनकी वंदना प्रस्तुत की गई। प्रधानाचार्य रणजीत सिंह भदौरिया सहित आचार्य तथा विद्यार्थी मौजूद रहे। युग चेतना महाविद्यालय के छात्रों ने अखंड परम धाम सुमेरपुर की संस्था ठडेश्वरी आश्रम में सरस्वती पूजन किया, कालेज के प्रबंधक महामण्डलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद, अखंड धाम सुमेरपुर के व्यवस्थापक स्वामी सत्यप्रकाश,, स्वामी चेतना नंद, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार पांडेय सहित छात्र छात्रायें और कालेज का स्टाफ मौजूद रहा। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/-hindusthansamachar.in