barauni-lucknow-express-starts-from-march-22-many-special-trains-changed-route
barauni-lucknow-express-starts-from-march-22-many-special-trains-changed-route 
उत्तर-प्रदेश

बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का संचालन 22 मार्च से, कई स्पेशल ट्रेनों का बदला रूट

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 09 मार्च (हि.स.)। रेलवे प्रशासन बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (05203) का संचालन 22 मार्च से प्रतिदिन करेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में डोमिनगढ़-जगत बेला और चुरेब-मुंडेरवा रेल खंडों के बीच मंगलवार से सब-वे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसलिए दिल्ली, मुम्बई और काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में बदले मार्ग से चलाई जाएंगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (05203) का संचालन 22 मार्च से प्रतिदिन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन बरौनी जंक्शन से रात 8:25 बजे चलेगी। वापसी में लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (05204) का संचालन 23 मार्च से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन से अपराह्न 3:15 बजे चलेगी। रेलवे ने लखनऊ मंडल के अंतर्गत डोमिनगढ़-जगतबेला और चुरेब-मुंडेरवा रेल खंडों के बीच सब-वे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस वजह से दिल्ली, मुम्बई और काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में बदले मार्ग से चलाई जाएंगी। इसके अलावा कई ट्रेनों को रास्ते में रोक कर भी चलाया जाएगा। बदले मार्ग से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें रेलवे प्रशासन के अनुसार,10 और 17 मार्च को काठगोदाम से चलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल ट्रेन बदले मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 11 और 18 मार्च को दरभंगा से चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन बदले मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलेगी। 09037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन को 09 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से बदले मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाया जा रहा है। रास्ते में रोक कर चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें रेलवे 11 मार्च को 02512 त्रिवेंद्रम कोचूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस को रास्ते में 50 मिनट, 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस को 55 मिनट, 02563 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस को 55 मिनट, 02565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस को रास्ते में 15 मिनट रोक पर चलाएगा। इसके अलावा 18 मार्च को 02512 त्रिवेंद्रम कोचूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 110 मिनट, 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 90 मिनट, 02563 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 20 मिनट, 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस रास्ते में 50 मिनट रोक कर चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक