बाराबंकी और कुशीनगर में एक-एक नौकाघाट की हुई स्थापना
बाराबंकी और कुशीनगर में एक-एक नौकाघाट की हुई स्थापना  
उत्तर-प्रदेश

बाराबंकी और कुशीनगर में एक-एक नौकाघाट की हुई स्थापना

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 17 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने बाराबंकी और कुशीनगर में एक-एक नौकाघाट की स्थापना की है। इससे दोनों जिलों के लोगों को बरसात के मौसम में काफी सहूलियत मिलेगी। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां बताया कि बाराबंकी और कुशीनगर के निवासियों ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से स्थानीय समस्याओं को देखते हुए नये नौकाघाटों की स्थापना किये जाने की मांग की थी। प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग पर उप मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में कुशीनगर में बांसीनदी के गौरीघाट पर एक नये सार्वजनिक नौकाघाट की स्थापना की गयी है। नदी के दोनों ओर के परगना सिधुवा जोबना हैं तथा गौरी जगदीश, सिसवनियां उत्तर टोला बिन टोली व बकुलहवां नरायनटोला ग्राम हैं। कुशीनगर के इस नये नौकाघाट का नाम गौरीघाट रखा गया है। इसी तरह सरकार द्वारा जिला बाराबंकी में घाघरा नदी पर स्थित लोढे़ मऊघाट पर भी एक नये नौकाघाट की स्थापना की गयी है। वहां नदी के दोनों ओर परगना सिरौली गौसपुर हैं तथा दोनों तरफ के गांवों के नाम कोठरी गौरिया, खेवराजपुर, कलसन का पुरवा, कमियार, नैपुरा, परसाल व गोपीपुरवा हैं। इस नये नौकाघाट का नाम कोठरी गौरिया लोढे़मऊ घाट है। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी/राजेश-hindusthansamachar.in