balrampur-due-to-drizzle-the-weather-will-be-pleasant-for-five-days-the-weather-will-change
balrampur-due-to-drizzle-the-weather-will-be-pleasant-for-five-days-the-weather-will-change 
उत्तर-प्रदेश

बलरामपुर: रिमझिम बरसात से मौसम हुआ सुहाना पांच दिनों तक रहेगा मौसम में बदलाव

Raftaar Desk - P2

बलरामपुर, 09 जून (हि.स.)। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भोर से हो रही रिमझिम बरसात से मौसम सुहावना हो गया। एक सप्ताह से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग ने पांच दिनों तक मौसम में बदलाव के संकेत दिए है। बुधवार की भोर जनपद के तुलसीपुर, गैसड़ी, पचपेड़वा, बलरामपुर ,उतरौला में रिमझिम बरसात हुई है। पूरे जनपद में बदली छाई हुई है। मौसम में हुए परिवर्तन से जनपद वासियों ने एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत की सांस ली है। आंचलिक मौसम विभाग ने 13 जून तक मौसम में परिवर्तन के संकेत दिए हैं। जनपद के पचपेड़वा स्थित कृषि मौसम इकाई केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अंकित तिवारी ने बताया कि 09 जून से 13 जून तक जनपद सहित आसपास के पड़ोसी जनपद गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, महराजगंज में आंशिक (मध्यम) से घने बादल छाए रहेंगे। साथ ही साथ गरज़-चमक, तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी होने की संभावना है। इस सप्ताह आर्द्रता सामान्य से अधिक रहगी। अधिकतम तापमान लगभग 35-42℃ के मध्य व न्यूनतम तापमान 24-29℃ के मध्य रहने का अनुमान है। अधिकतर पूर्वी हवाएं सामान्य से मध्यम गति से चलने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को अपने खेतों की निगरानी किए जाने की सलाह दी है। हिन्दुुस्थान समाचार/प्रभाकर