balrampur-changes-in-work-area-of-43-sub-inspectors-including-police-station-and-outpost-in-charge-three-line-spot
balrampur-changes-in-work-area-of-43-sub-inspectors-including-police-station-and-outpost-in-charge-three-line-spot 
उत्तर-प्रदेश

बलरामपुर : थाना व चौकी प्रभारियों सहित 43 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव, तीन लाइन हाजिर

Raftaar Desk - P2

बलरामपुर, 26 मार्च (हि.स.)। जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने शुक्रवार को महकमे में भारी फेरबदल किया है। एसपी ने चार थाना प्रभारियों सहित 43 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए 17 उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन्स से विभिन्न थानों में तैनाती की है , वही तीन उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक यातायात प्रभारी सुरेश वर्मा को थाना हरैया की कमान दी गई है, वही निरीक्षक उपेंद्र यादव को थाना हरैया से क्राइम ब्रांच भेजा गया है। उप निरीक्षक सरताज मिश्र को अभिसूचना से प्रभारी यातायात बनाया गया है। महिला उपनिरीक्षक अनुपम त्यागी को कोतवाली नगर से महिला थाना की कमान दी गई है। इसके अलावा किसलय मिश्रा को प्रभारी पीपल तिराहा कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी बलुआ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ममता यादव महिला थाना से प्रभारी चौकी पीपल तिराहा, शैलेंद्र यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी पूरब टोला, दिनेश सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी भगवती गंज कोतवाली नगर, सुनील पाल को प्रभारी चौकी मथुरा से प्रभारी चौकी हरिहरगंज कोतवाली देहात, बिंदेश्वरी प्रसाद को उतरौला कोतवाली से प्रभारी चौकी मथुरा बाजार, शशि प्रताप सिंह को प्रभारी श्री दत्त गंज से प्रभारी गैड़ाज बुजुर्ग, राम सुभाष दुबे को थाना उतरौला से प्रभारी चौकी श्रीदत्तगंज उतरौला, संतोष सिंह को कोतवाली जरवा से प्रभारी बघेलखंड, अजय पांडे सादुल्लानगर से प्रभारी मझगवां पचपेड़वा सहित 39 उपनिरीक्षकों को अलग-अलग थानों में तैनाती दी गई है। यह हुए लाइन हाजिर कृपा राम यादव उपनिरीक्षक कोतवाली गैशड़ी, सुरेश कुमार थाना सादुल्ला नगर, अजय मौर्य उपनिरीक्षक कोतवाली देहात को एसपी ने लाइन हाजिर किया है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/दीपक