ballia-voting-rained-in-the-rising-temperature
ballia-voting-rained-in-the-rising-temperature 
उत्तर-प्रदेश

बलिया : चढ़ते तापमान में बरसते गए वोट

Raftaar Desk - P2

बलिया, 26 अप्रैल (हि. स.)। बलिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोमवार को बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं। मतदाताओं के उत्साह का आलम यह है कि दिन चढ़ने के साथ बढ़ते तापमान के बीच वोट बरस रहे हैं। गांवों की अपनी सरकार बनाने के लिए ग्रामीण वोटर कोरोना के खौफ को धता बताते हुए मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। सुबह से ही लगी कतारें दोपहर तक देखी गईं। सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत 10.5 रहा। जो पूर्वान्ह 11 बजे तक मतदान 21 प्रतिशत तक जा पहुंचा। इस बीच धूप कड़ी होती गई। मगर वोटरों का उत्साह कम नहीं पड़ा। दोपहर एक बजे तक मतदान 35.49 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इस बीच डीएम अदिति सिंह व एसपी विपिन ताडा मतदान केंद्रों पर लगातार चक्रमण कर रहे हैं। मतदान कर्मियों व कतारों में खड़े मतदाताओं से बातचीत कर कोरोना के प्रोटोकॉल को लेकर दोनों आलाधिकारी ताकीद भी कर रहे हैं। हालांकि, दोपहर में मनियर ब्लाक के एलासगढ़ में दो पक्षों में वोट को लेकर झगड़ा हो गया। एसपी विपिन ताडा ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। मतदान शांतिपूर्वक जारी है। शांति व्यवस्था कायम है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज