ballia-raghavendra-singh-the-chief-pillar-of-the-cooperative-movement-passed-away
ballia-raghavendra-singh-the-chief-pillar-of-the-cooperative-movement-passed-away 
उत्तर-प्रदेश

बलिया : सहकारिता आंदोलन के प्रमुख स्तम्भ रहे राघवेंद्र सिंह का निधन

Raftaar Desk - P2

बलिया, 21 जनवरी (हि. स.)। सहकारिता आंदोलन और जयप्रकाश नारायण के समाजवादी आंदोलन में अहम भूमिका अदा करने वाले जिले के मनियर कस्बा निवासी राघवेंद्र सिंह का गुरुवार को 83 साल की आयु में निधन हो गया। वे लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। राघवेंद्र सिंह के निधन से जिले में शोक की लहर है। युवावस्था में अपने खास तेवरों के लिए जाने वाले राघव के रूप में विख्यात राघवेंद्र सिंह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर और प्रदेश के पूर्व मंत्री ठाकुर शिवमंगल सिंह के बहुत करीबी रहे। इसके अलावा वे गन्ना मिल के सदस्य तथा मनियर सहकारी समिति के अध्यक्ष भी रहे। उनके निधन की खबर जैसे ही मनियर पहुंची, उनके दरवाजे पर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लग गया। उनका अंतिम संस्कार सरजू नदी के परशुराम घाट के पास अन्तेष्टी स्थल पर किया गया। मुखाग्नि उनके द्वितीय पुत्र अनिल सिंह ने दी। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज-hindusthansamachar.in