ballia-pickup-with-liquor-recovered-three-miscreants-arrested
ballia-pickup-with-liquor-recovered-three-miscreants-arrested 
उत्तर-प्रदेश

बलिया : शराब सहित लूटी गई पिकअप बरामद, तीन बदमाश गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

- 48 घंटे में लूट का खुलासा, घटना में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद बलिया, 02 मार्च (हि. स.)। बीते 28 फरवरी को चालक को गोली मारकर शराब से लदी पिकअप लूटने वाले तीन शातिर बदमाशों को रेवती पुलिस व स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 115 पेटी अंग्रेजी शराब, लूटी गई पिकअप और एक पिस्टल भी बरामद किया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बीते 28 फरवरी को रेवती थाना के कोल नाला रेलवे क्रासिंग पर चार अज्ञात बदमाशों ने चालक को गोली मारकर पिकअप गाड़ी लूट लिया था। बदमाशों की धर-पकड़ के लिए स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार सिंह व रेवती के प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पाण्डेय को लगाया गया था। पुलिस टीम को जानकारी मिली कि बदमाश लूटी गई पिकअप को शराब सहित बेचने के लिए बिहार ले जा रहे हैं। इस पर स्वाट व रेवती थाना की संयुक्त टीम द्वारा पियरौटा-हल्दी मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी पिकअप यूपी 60 टी 5035 व उस पर लदी 115 पेटी अंग्रेजी शराब, लूट के 1600 रुपये, घटना में प्रयुक्त असलहा, चार जिन्दा कारतूस व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई। बकौल एसपी पूछताछ में गिरफ्तार विशाल यादव पुत्र शिवाजी यादव निवासी दलछपरा, धीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी भाखर रेवती व कृष्णा सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह निवासी भरसौता थाना हल्दी ने लूट की घटना में हाथ स्वीकार किया है। एसपी ने कहा कि रंजीत कुंवर पुत्र मुंशी कुंवर निवासी भटवलिया थाना रेवती फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए कृष्णा का अपराधिक इतिहास है। इस पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने सफलता पाने वाली टीम को 15 हजार का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज