ballia-candidate-claims-i-am-educated-and-qualified-yet-to-be-proved-honest
ballia-candidate-claims-i-am-educated-and-qualified-yet-to-be-proved-honest 
उत्तर-प्रदेश

बलिया : प्रत्याशी का दावा, मैं शिक्षित व योग्य हूं, ईमानदार साबित होना बाकी

Raftaar Desk - P2

बलिया, 14 अप्रैल (हि. स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए लड़ने वाले उम्मीदवार अपने को कर्मठ, निर्भीक व संघर्षशील बता रहे हैं। वहीं एक ऐसे प्रत्याशी हैं जो खुद को सिर्फ शिक्षित होने का दावा कर रहे हैं। उनकी यह ईमानदार घोषणा चर्चा का विषय बन गई है। इन दिनों गांव, ब्लाक व जिले की 'सरकार' बनाने की कवायद जारी है। इसमें अजब-गजब प्रत्याशी सामने आ रहे हैं। सबके अपने दावे हैं। वोटरों को लुभाने के अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं। कोई अपने को कर्मठ तो कोई ईमानदार बता रहा है। जबकि कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो बड़े-बड़े दावे से बच रहे हैं। विकास खण्ड सोहांव के प्रमुख पद की दावेदारी कर रहे टीडी कालेज में हिन्दी के प्रोफेसर सुरही निवासी डा. अखिलेश राय कैथवली से बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) प्रत्याशी हैं। बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए मशहूर डा. राय ने नामांकन करने के बाद सोशल मीडिया के जरिए दावा किया है कि 'मुझे अपना प्यार और सहयोग प्रदान करें। मैं मात्र एक शिक्षित व योग्य प्रत्याशी हूं। कर्मठ, जुझारू व ईमानदार मुझे अपने आप को साबित करना है। जिसका निर्णय क्षेत्रवासी करेंगे।' बीडीसी प्रत्याशी श्री राय ने नामांकन से पहले मंगला भवानी मंदिर में दर्शन किया। प्रत्याशी के ईमानदारी से स्वीकारोक्ति की क्षेत्र में खूब चर्चा है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज