ballia-administration-cremated-bodies-found-in-ganga
ballia-administration-cremated-bodies-found-in-ganga 
उत्तर-प्रदेश

बलिया : गंगा में मिले शवों का प्रशासन ने किया अंतिम संस्कार

Raftaar Desk - P2

बलिया, 11 मई (हि.स.)। बिहार, बक्सर के पास गंगा नदी में उतराते शवों का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि कई शव बलिया के उजियार और भरौली में भी देखे गए। जिन्हें स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को उजियार-भरौली में गंगा किनारे जमीन में दफन करवाकर उनका अंतिम संस्कार करा दिया। कोरोना के कारण लगातार हो रही मौतों के बीच सोमवार को बक्सर के पास चौसा में दर्जनों शव उतराते हुए मिले थे। इसी बीच सोमवार की शाम कई शव बलिया की सीमा में उजियार और भरौली में गंगा किनारे देखे गए। माना जा रहा है कि हवा के साथ बहकर ये शव बक्सर के सामने गंगा में इस पार चले आये। इन शवों के कारण आसपास बदबू होने लगी। इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय प्रशासन को दी। जिसके बाद मंगलवार को प्रशासन ने शवों को जेसीबी मशीन से खुदवा कर जमीन में दफन करवाया। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि तहसील सदर के थाना नरही क्षेत्रान्तर्गत बलिया-बक्सर पुल के नीचे गंगा नदी के तट पर कुछ दिन पुराने क्षत-विक्षत अज्ञात शव देखे गए। जिसकी जांच उपजिलाधिकारी सदर राजेश यादव तथा क्षेत्राधिकारी जगवीर सिंह चौहान ने की। सभी शवों का उचित तरीके से गंगा तट पर ही पुलिस व प्रशासन की उपस्थिति में अन्तिम संस्कार करा दिया गया। इन शवों के आने के स्रोत की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त