ballia-accountant-seeking-bribe-to-register-heritage-suspended
ballia-accountant-seeking-bribe-to-register-heritage-suspended 
उत्तर-प्रदेश

बलिया : वरासत दर्ज करने को घूस मांगने वाला लेखपाल निलंबित

Raftaar Desk - P2

बलिया, 10 अप्रैल (हि.स.)। वरासत दर्ज करने के लिए सुविधा शुल्क की मांग करना सदर तहसील के गोविंदपुर खास के लेखपाल दिवाकर वर्मा को महंगा पड़ गया। एसडीएम सदर राजेश यादव ने शनिवार को लेखपाल को निलंबित कर दिया। विभागीय जांच के लिए तहसीलदार सदर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। गोविंदपुर क्षेत्र के राजस्व ग्राम चिन्तामन पट्टी में एक भूमि के वरासत के लिए लेखपाल दिवाकर वर्मा द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की जा रही थी। पीड़ित व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया। एसडीएम राजेश यादव ने बताया कि सुविधा शुल्क मांगने का वीडियो प्राप्त होने के बाद उसकी जांच नायब तहसीलदार गड़वार से जांच कराई गई। जांच में यह वीडियो सही मिला। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शनिवार को लेखपाल दिवाकर वर्मा को निलंबित कर दिया गया। निलम्बन अवधि में रजिस्टार कानूनगो सदर तहसील कार्यालय में सम्बद्ध किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज