Bakiu demonstrated by burning copies of new agricultural laws
Bakiu demonstrated by burning copies of new agricultural laws 
उत्तर-प्रदेश

भाकियू ने नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

अयोध्या, 13 जनवरी (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को गांधी पार्क सिविल लाइन में गांधी प्रतिमा के सामने नए कृषि कानून की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन किया। साथ ही केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून समाप्त करने की मांग की। भाकियू के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं। आवश्यक वस्तु संशोधन अधिनियम 2020 से तो कालाबाजारी के प्रबल द्वार खुल जाएंगे और आम जनता बहुत परेशान होगी। श्री वर्मा ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपज खरीदने की गारंटी जैसा कानून बनाए जाने की मांग की। हिन्दुस्थान समाचार /पवन/दीपक-hindusthansamachar.in