bahraich-rare-wolf-snake-entered-villager39s-house-panic-spread-in-family
bahraich-rare-wolf-snake-entered-villager39s-house-panic-spread-in-family 
उत्तर-प्रदेश

बहराइच : ग्रामीण के घर में घुसा दुर्लभ वोल्फ स्नेक, परिवार में फैली दहशत

Raftaar Desk - P2

- वनकर्मियों ने चमकीले सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा बहराइच, 01 जून (हि.स.)। निशानगाड़ा रेंज के रमपुरवा गांव में मंगलवार की सुबह एक ग्रामीण के घर में दुर्लभ वोल्फ स्नेक घुस गया। सांप को घर में देख परिवार में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर वनकर्मी मौके पर पहुंचे। सभी ने सांप को पकड़कर उसे जंगल में छोड़ दिया है। वन विभाग के मुताबिक यह सांप ज्यादा जहरीला नहीं होता है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज का रमपुरवा गांव जंगल से सटा हुआ है। गांव निवासी विजय कुमार के घर में दुर्लभ सांप पहुंच गया। महरून रंग के सांप को देखकर परिवार में भगदड़ मच गई। सांप पर पीली धारियां भी थीं। जिससे सांप चमक रहा था। ग्रामीणों ने सूचना रमपुरवा बीट के वन दरोगा को दिया। वन दरोगा मनोज कुमार पाठक वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांप को पकड़ लिया। इसके बाद उसे निशानगाड़ा रेंज के घने जंगल में छोड़ दिया। कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवानदास लखमानी ने बताया कि वोल्फ स्नेक सांप काफी दुर्लभ होता है। यह जहरीला नहीं होता है। इसकी लंबाई डेढ़ से दो फीट की होती है। बताया कि छेड़ने पर यह तेजी से काटता है। इसका मुख्य शिकार छिपकली और कीड़े होते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राहुल