bahraich-district-magistrate-cmo-summoned-on-incomplete-preparation-of-oxygen-plant
bahraich-district-magistrate-cmo-summoned-on-incomplete-preparation-of-oxygen-plant 
उत्तर-प्रदेश

बहराइच : ऑक्सीजन प्लांट की अधूरी तैयारी पर बिफरे जिलाधिकारी, सीएमओ तलब

Raftaar Desk - P2

-सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, सीएचसी अधीक्षक को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि बहराइच, 25 जून (हि.स.)। कैसरगंज स्थित सीएचसी का जिलाधिकारी ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया तो ऑक्सीजन प्लांट की अधूरी तैयारी मिली। जिस पर वे बिफर पड़े। इस मौके पर सीएमओ से स्पष्टीकरण तलब कर सीएचसी अधीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। जिलाधिकारी के निरीक्षण से सीएचसी महकमें में हड़कम्प मचा रहा। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने शुक्रवार को कैसरगंज सीएचसी के एमसीएच विंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पारले चीनी मिल परसेंडी की ओर से लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी ली। उन्हें पता चला कि अभी सीएचसी के अधीक्षक की ओर से प्लांट लगवाने के लिए कोई तैयारी नहीं की गई है। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए सीएमओ से स्पष्टीकरण मांगा है। पारले की ओर से लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के बारे में वहां मौजूद मिल के महाप्रबंधक अनिल सकूजा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अभी सीएचसी की ओर से फाउंडेशन तैयार नहीं कराया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षक डॉ एनके सिंह को कड़ी फटकार लगाई। उन्होने सीएमओ राजेश मोहन श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि दो दिन के अंदर ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए फाउंडेशन तैयार कराएं। जिलाधिकारी ने डिलीवरी प्वाइंट का भी निरीक्षण किया तथा नर्स मेंटर सोनी वर्मा से अब तक हुई डिलीवरी के बारे में जानकारी ली। यहां भी वे व्यवस्थाओं से असंतुष्ट दिखाई दिए। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है। इस मौके पर एसडीएम महेश कुमार कैथल, एसएचओ धनंजय सिंह, डॉ वीके सिंह, तहसीलदार शिवप्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/विद्या कान्त