ईद उल अजहा : ईदगाह की रौनक प्रभावित कर गया कोरोना
ईद उल अजहा : ईदगाह की रौनक प्रभावित कर गया कोरोना 
उत्तर-प्रदेश

ईद उल अजहा : ईदगाह की रौनक प्रभावित कर गया कोरोना

Raftaar Desk - P2

- चप्पे चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल फर्रुखाबाद, 01अगस्त (हि.स.)। कोरोना वायरस की बजह इस साल ईद के त्योहार पर बड़ा असर पड़ा है। वैष्विक महामारी कोरोना ने पूरे विश्व मे परिवर्तन किया है। चाहे अर्थव्यवस्था हो या फिर धार्मिक गतिविधियां।ईद के त्योहार पर हर साल ईद की नमाज पर गुलजार रहने वाली ईदगाह पर कोरोना का साफ असर देखने को मिला है। कोरोना के चलते इस बार ईदगाह पर ईद की नमाज़ नही अदा की गयी। वहीं, ईदगाह के आस पास लगने वाला मेला भी नही लगा। जिसके चलते ईदगाह पर सन्नाटा देखने को मिला। ईद मेले न लगने से सन्नाटा नज़र आया।कोरोना के चलते मोहल्ले की मस्जिदों में सिर्फ पांच लोगों ने ही ईद की नमाज अता की। लोगो ने घरो पर ही रह कर ईद का त्योहार मनाया घरो पर ही कुर्बानी की। जिला प्रशासन ने पहले से ही ईद उल अजहा के त्योहार की जो गाइडलाइन जारी की थी उन गाइड लाइन का मुस्लिम धर्मगुरुओं ने पालन करते हुए समाज से त्योहार को मनाने की अपील की। प्रशासन की गाइड लाइन व धर्मगुरुओं की अपील का खासा असर भी देखने को मिला। जहां ईदगाह से लेकर मस्जिदों तक में सन्नाटा नजर आया। मुस्लिम समाज के लोगो ने अपने घरों पर ही रह कर ईद उल अजहा का त्योहार मनाया। सड़को पर पुलिस मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करती नजर आई शहर काजी मुफ़्ती मोअज़्ज़िम अली (मुस्लिम धर्म गुरु) ने बताया कि इस जानलेवा बीमारी ने ईद पर होने वाली रौनक खत्म कर दी है। वहीं, दूसरी तरफ शहर में ईद का त्योहार शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस का कड़ा पहरा रहा।एसपी अनिल कुमार मिश्र ने बताया सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए अधिकारी व कर्मचारी आज पूरी तरह सक्रिय रहे। ईद का त्योहार यहां शांति पूर्ण तरीके से निपट गया। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल/मोहित-hindusthansamachar.in