ayodhya-deputy-director-of-agriculture-ashok-kumar-suspended
ayodhya-deputy-director-of-agriculture-ashok-kumar-suspended 
उत्तर-प्रदेश

अयोध्या : कृषि उपनिदेशक अशोक कुमार निलम्बित

Raftaar Desk - P2

अयोध्या, 20 जून (हि.स.)। किसान सम्मान निधि में डाटा फीडिंग में लापरवाही पाये जाने पर रविवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उपकृषि निदेशक अशोक कुमार को निलम्बित करने के लिए निर्देश जारी कर दिया है। इसके साथ ही संयुक्त कृषि निदेशक मधुबन यादव की स्क्रीनिंग करायी जायेगी, लापरवाही पाये जाने पर उनके खिलाफ भी कारवाई होगी। कृषि मंत्री के साथ हुई बैठक में प्रकरण को भाजपा नेता कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू ने उठाया। जिले में चार लाख 54 हजार किसान है। जिनमें से तीन लाख 27 हजार किसान सम्मान निधि पा रहे हैं। इनमें 21 हजार किसानों का डाटा फीड है। परन्तु वह अभी भी सम्मान निधि नहीं पा रहे हैं। इस प्रकरण को कृषि मंत्री ने काफी गम्भीरता से लिया तथा कारवाई की। हिन्दुस्थान समाचार/पवन