awadh-bar-association-demonstrates-demand-to-increase-jurisdiction
awadh-bar-association-demonstrates-demand-to-increase-jurisdiction 
उत्तर-प्रदेश

अवध बार एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर उठायी क्षेत्राधिकार बढ़ाने की मांग

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 25 फरवरी (हि.स.)। लखनऊ में हाईकोर्ट के बाहर जीएसटी ट्रिब्यूनल, एजूकेशन ट्रिब्यूनल, कम्पनी लॉ अप्लीलेट ट्रिब्यूनल बनाये जाने और लखनऊ हाईकोर्ट का क्षेत्राधिकार बढ़ाये जाने जैसी मांगों को लेकर अवध बार एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया। अवध बार एसोसिएशन के प्रदर्शन को टैक्स लॉयर एसोसिएशन (टीएलए) का समर्थन भी मिला अवध बार एसोसिएशन के महामंत्री शरद पाठक ने कहा कि लखनऊ हाईकोर्ट के क्षेत्राधिकार का विस्तार होना ही चाहिए। क्षेत्राधिकार बढ़ाये जाने की मांग पहले से चली आ रही है। इस पर विचार करने का वक्त है। बार की मुख्य मांग क्षेत्राधिकार को बढ़ाना है। उन्होंंने कहा कि जीएसटी ट्रिब्यूनल, कम्पनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल के साथ ही एजूकेशनल ट्रिब्यूनल को लखनऊ में बनाने की मांग भी वे कर रहें है। अवध बार एसोसिएशन की मांगें आवश्यकता के अनुरुप है। हम अपनी मांगों को लेकर तैयार है, प्रदेश सरकार की ओर से कोई भी वार्ता कर सकता है। अवध बार एसोसिएशन के दो दिवसीय प्रदर्शन के पहले दिन ढेरों अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य छोड़कर प्रदर्शन में भाग लिया। प्रदर्शन को टीएलए से जुड़े अधिवक्ताओं ने भी अपना समर्थन दिया और प्रदर्शन स्थल पर तख्तियों के साथ पहुंचें। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद