availability-of-sufficient-number-of-sacks-should-be-ensured-at-up-wheat-procurement-centers-yogi
availability-of-sufficient-number-of-sacks-should-be-ensured-at-up-wheat-procurement-centers-yogi 
उत्तर-प्रदेश

उप्र: गेहूं क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय: योगी

Raftaar Desk - P2

- कोविड प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन करते हुए गेहूं खरीद की जाए: मुख्यमंत्री - गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं : योगी लखनऊ, 06 अप्रैल (हि.स.)। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गेहूं क्रय केन्द्र पूरी क्षमता से संचालित किए जाएं। यह तय किया जाए कि किसानों को अपनी उपज बेचने में अधिक समय तक इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। सभी गेहूं क्रय केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। साथ ही, क्रय किए गए गेहूं के सुरक्षित भण्डारण के भी समुचित प्रबन्ध हो। उन्होंने गेहूं खरीद कार्य की नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री मंगलवार को लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए। उन्होंने गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने, पेयजल तथा छाया आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन करते हुए गेहूं खरीद की कार्यवाही की जाए। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जनपदों के गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखा जाए। गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध किए जाएं। वर्तमान में गेहूं की फसल की कटाई के दृष्टिगत संरक्षित गोवंश के लिए भूसे की व्यवस्था सुगमता से की जा सकती है। उन्होंने गो-आश्रय स्थलों में पर्याप्त मात्रा में भूसे की व्यवस्था करते हुए उसका भण्डारण करने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश