avadh-university-abolishes-the-weekly-roster-the-presence-of-non-academic-personnel-is-mandatory
avadh-university-abolishes-the-weekly-roster-the-presence-of-non-academic-personnel-is-mandatory 
उत्तर-प्रदेश

अवध विवि ने साप्ताहिक रोस्टर को समाप्त किया, गैर शैक्षणिक कार्मिकों की उपस्थिति अनिवार्य

Raftaar Desk - P2

कोविड प्रोटोकाल के तहत सभी कार्मिक कार्यालय में उपस्थित रहेंगे अयोध्या, 17 जून (हि.स.)। डाॅ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोविड-19 के संक्रमण की वजह से पूर्व में विश्वविद्यालय के कार्मिकों के लिए जारी रोस्टर को समाप्त करते हुए समस्त गैर शैक्षणिक कार्मिकों की उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को कुलपति प्रो.रविशंकर सिंह के आदेश पर गैर शैक्षणिक कार्मिकों की उपस्थिति के लिए पत्र जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने पूर्व में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों को दिए गए दिशा-निर्देश में परिसर में कार्मिकों की उपस्थिति साप्ताहिक रोस्टर के अनुरूप 50 प्रतिशत अनिवार्य किया था। प्रदेश में संक्रमण की दर कम होने से रोस्टर को समाप्त करते हुए अब सभी गैर शैक्षणिक कार्मिक परिसर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/पवन