avadh-assam-special-train-will-run-from-lucknow-from-february-1-passengers-will-get-relief
avadh-assam-special-train-will-run-from-lucknow-from-february-1-passengers-will-get-relief 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ होकर एक फरवरी से चलेगी अवध आसाम स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 30 जनवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन लखनऊ होकर 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम स्पेशल ट्रेन का संचालन एक फरवरी से करेगा। वापसी में 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम स्पेशल ट्रेन का संचालन चार फरवरी से किया जाएगा। इससे लखनऊ से गुवाहाटी की तरफ आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इसमें 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर एक फरवरी से किया जाएगा। वापसी में 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन का संचालन चार फरवरी से किया जाएगा। इसी तरह से 05933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन दो फरवरी से किया जाएगा। वापसी में 05934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया स्पेशल ट्रेन का संचालन पांच फरवरी से प्रारंभ किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने दोनों ही स्पेशल ट्रेनों के आरक्षण की बुकिंग करने के लिए सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया है। इन दोनों ट्रेनों में रिजर्वेशन शनिवार सुबह से शुरू हो गया है। दरअसल, रेलवे ने पिछले साल मार्च में लॉक डाउन में अवध आसाम का संचालन बंद कर दिया गया था। सितम्बर 2020 में ट्रेन को प्रारंभ किया गया, लेकिन नवम्बर में 31 जनवरी 2021 तक कोहरे के नाम पर अवध आसाम एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया था। अवध आसाम एक्सप्रेस बिहार होकर पूर्वोत्तर जाने वाले सेना के जवानों और यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन है। कई सप्ताह से इस ट्रेन का संचालन बहाल करने की मांग उठ रही थी। अब इस ट्रेन का संचालन एक फरवरी से शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक-hindusthansamachar.in