auraiya-panchayat-elections-contenders-went-to-door-to-door-contact
auraiya-panchayat-elections-contenders-went-to-door-to-door-contact 
उत्तर-प्रदेश

औरैया : पंचायत चुनाव के दावेदार वोटरों के घर-घर जाकर करने लगे सम्पर्क

Raftaar Desk - P2

- सीट आरक्षण की सता रही आशंका औरैया, 24 जनवरी (हि. स.)। जनपद में नजदीकी पंचायत चुनाव को लेकर ब्लाक सहार भाग्यनगर की एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों व उससे जुड़े मजरा मे भीषण सर्दी व दिन की धूप सुबह साम अलावा के पास प्रधानी के संभावित उम्मीद बार और उसके आचार बिचार की चर्चा जोरो पर है। तभी कोई न कोई चुनाव लड़ने का प्रत्याशी इन सब के बीच आकर पैर छूकर आशीर्वाद माग कर चुनाव जिताने का भरोसा लेकर हाल चाल पूछते है तभी कोई कौन कैटिगरी की सीट आरक्षण हुई। जानकारी पूछता है तब ये उम्मीदवार जनरल या अपने ही जाति से संबंधित बता कर आगे बड़ जाते है यह हाल कसवा से जुड़ी पंचायत नौंगवा ढिकियापुर सुखमपुर कंचौसी गांव जमौली दौही बिनपुरापुर चमरौआ मधवापुर कनमऊ आदि में दिखाई और सुनाई दे रहा है इनमें सबसे अधिक गाव के हाल में पद से कार्यकाल पूरा कर चुके प्रधान व उनके निकट तम कुछ मतों से हारे उम्मीद वार सामिल है अभी आरक्षण की सूची का प्रकाशन होने में कुछ दिन शेष है लेकिन प्रत्याशी पूरी तरह से जमीन पर उतर चुके है आगे इसमें और तेज़ी आने के आसार है। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील-hindusthansamachar.in