Auraiya: 5700 Corona vaccine dose reached in first shipment
Auraiya: 5700 Corona vaccine dose reached in first shipment 
उत्तर-प्रदेश

औरैया : पहली खेप में पहुची 5700 कोरोना वैक्सीन डोज

Raftaar Desk - P2

औरैया, 14 जनवरी (हि.स.)। 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दिबियापुर स्थित जिला वैक्सीन एवं लाजिस्टिक भंडारण केंद्र पर पहली खेप पहुंची। सीएमओ डा.अर्चना श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारियों की देखरेख एवं पुलिस टीम की मौजूदगी में वैक्सीन को फ्रिजों में सुरक्षित रखवाया गया। पुलिस टीम की देखरेख में दिबियापुर पहुंची वैक्सीन को भंडारण केंद्र पर रखवाया गया। इससे पहले ही दिबियापुर सीएचसी पर पहुंचीं सीएमओ डा.अर्चना श्रीवास्तव, एसीएमओ डा.शिशिर पुरी, एसीएमओ डा. अशोक कुमार, डिप्टी सीएमओ डा.शलभ मोहन, डा.शरफराज अंसारी, यूनीसेफ के डीएमसी नरेंद्र शर्मा ने बीपीएम अश्वनी कुमार, प्रतिरक्षण अधिकारी हिमांशु चंदन, कोल्ड चेन मैनेजर सतेंद्र की मौजूदगी में निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। सीएमओ डा. अर्चना श्रीवास्तव एवं एसीएमओ डा.अशोक कुमार ने बताया कि वैक्सीन की 5700 की पहली खेप पहुंचीं है। 16 जनवरी को जिले के दिबियापुर, अयाना एवं 50 बेड जिला चिकित्सालय पर पहले से चिन्हित तीन सौ स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। इसके 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील-hindusthansamachar.in