auraiya-10-bigha-wheat-crop-burnt-to-ashes-due-to-fire
auraiya-10-bigha-wheat-crop-burnt-to-ashes-due-to-fire 
उत्तर-प्रदेश

औरैया : आग लगने से 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

Raftaar Desk - P2

औरैया, 05 अप्रैल (हि.स.)। बेला थाना क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात कारणों से लगी आग से करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। आग की चपेट में ग्राम नुनारी हरदू निवासी जय प्रकाश यादव व संतोष कुमार के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से लग गई। आग ने 10 बीघा गेहूं की फसल को अपने आगोश में ले लिया। खेतों में लगी आग की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने ट्यूबवेल चलाकर फसल को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए। वहीं, इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती, तब तक जय प्रकाश व संतोष कुमार की लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। दमकल की गाड़ी ने आसपास के खेतों में पानी की बौछारकर और अधिक फसल जलने से बचाया। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया और कहा कि वह अपनी आख्या संबंधित अधिकारियों को भेजकर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने की कार्यवाही कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील