आत्मदाह की सांकेतिक तस्वीर
आत्मदाह की सांकेतिक तस्वीर 
उत्तर-प्रदेश

SDM के कार्यालय के सामने शख्स ने आत्मदाह करने की कोशिश की

झांसी, एजेंसी। गरौठा स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भारतीय सेना में शहीद हुए सिपाही के भाई ने गुरुवार को अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा कर्मी की तत्परता के चलते उसे बचा लिया गया। पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटकते हुए त्रस्त हो चुका था, जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

पीड़ित ने बताया कि गांव के कुछ दबंग व्यक्ति उसे मकान बनाने से रोकते हैं

पीड़ित शिवप्रसाद निवासी डिकौली थाना एरच आज गरौठा पहुंचा। उसने बिना कुछ बताए उप जिलाधिकारी कार्यालय गरौठा के सामने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन कार्यालय में तैनात एक होमगार्ड सुरेंद्र शर्मा की नजर पड़ने पर सुरक्षाकर्मी ने पेट्रोल की बोतल छुड़ाकर पीड़ित की जान बचाई।

पीड़ित ने थाना एरच की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए

पीड़ित ने बताया कि गांव के कुछ दबंग व्यक्ति उसे मकान बनाने से रोकते हैं, जबकि वह अपनी निजी भूमि पर निर्माण कर रहा है। इसके लिए वह कई अधिकारियों के चक्कर लगा चुका है। उसने थाना एरच की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उसने बताया कि उसके भाई ने भारतीय सेना में अपना बलिदान दिया लेकिन आज वह न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है।