attack-corona-by-getting-vaccinations-from-monday-to-saturday
attack-corona-by-getting-vaccinations-from-monday-to-saturday 
उत्तर-प्रदेश

सोमवार से शनिवार टीकाकरण कराकर करें कोरोना पर वार

Raftaar Desk - P2

- टीकाकरण के लिए निजी अस्पतालों ने कसी कमर, जनपद के छह निजी अस्पतालों में हो रहा है टीकाकरण झांसी, 06 मार्च (हि.स.)। जनपद में गत चार मार्च से आमजन के लिए नियमित तौर पर शुरू हुये टीकाकरण में प्राइवेट अस्पतालों ने भी गति पकड़ ली है। जनपद के जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही छह निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को छोडकर बाकी सभी जगह हफ्ते के छह दिन टीकाकरण कराया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीके निगम ने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष्य में आठ मार्च को भी महिला चिकित्सालय, जिला क्षयरोग नियंत्रण इकाई (टीबी हॉस्पिटल- जीवनशाह तिराहा) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर जहां सिर्फ महिलाओं का टीकाकरण होगा। वहीं बाकी जगह सभी संभावित लाभार्थी टीकाकरण करा सकते है। प्राइवेट अस्पताल में अभी तक चिरंजीवी अस्पताल ने लगभग 300 लाभार्थियों का टीकाकरण किया है। घर बैठे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन लाभार्थी घर बैठे ही आरोग्य सेतु एप या बवूपद.हवअ.पद पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। एक मोबाइल नंबर से चार लोगो का ही पंजीकरण हो सकता है। यह दस्तावेज जरूरी पंजीकरण के लिए 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को आधार कार्ड, वोटर आईडी या कोई भी फोटो आईडी लगाना अनिवार्य है, वहीं 45 से 59 साल उम्र के को-मोर्बिड (गंभीर बीमारी से ग्रसित) लाभार्थी को पहचान पत्र के साथ-साथ डॉक्टर द्वारा लिखित पत्र भी लगाना होगा। इन प्राइवेट अस्पतालों में लग रहा टीका जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रवीशंकर ने बताया कि अभी चिरंजीव मेडिकल सेंटर, किलकारी हॉस्पिटल, लाइफलाइन सुपर स्पेशिल्टी एंड हार्ट सेंटर, उपचार हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, हाई टीच हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, राधा हॉस्पिटल, मऊरानीपुर में टीका लगाया जा रहा है। जल्द ही और अस्पतालों को इसमें जोड़ा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/महेश